अब WhatsApp पर वॉइस मैसेज भेजने से पहले सुन सकेंगे ऑडियो

0
527

नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) काफी समय से वॉइस मैसेज की प्लेबैक स्पीड (Playback Speed) पर काम कर रहा है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी वॉइस मैसेज को तेज या धीमी स्पीड पर सुन पाएंगे। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप वॉइस मैसेज से जुड़े एक और फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के तहत किसी भी वॉइस मैसेज को भेजने से पहले रिव्यू किया जा सकेगा।

दरअसल, फिलहाल अगर आपको व्हाट्सएप पर कोई वॉइस मैसेज भेजना है तो माइक के बटन को दबाकर आवाज रिकॉर्ड करनी होती है। जैसे ही बटन को छोड़ा जाता है वॉइस मैसेज ऑटोमैटिकली चला जाता है। लेकिन नए फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स को अपना मैसेज भेजने से पहले सुनने की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल यूजर्स का मैसेज सीधा सेंड हो जाता है।

रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप अपने ऐप में एक रिव्यू बटन (Review button) जोड़ेगा। इस पर टैप करके ही वॉइस मैसेज को सुना जा सकेगा। इसके बाद यूजर तय कर पाएगा कि मैसेज को भेजना है या कैंसिल करना है।