अप्रैल में 40% घटेगी पेट्रोल-डीजल की मांग, जानिए आज के भाव

909

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बीच फ्यूल की डिमांड काफी घट गई है। मार्च में जहां इसमें 20 पर्सेंट की गिरावट आई, वहीं अप्रैल में 40 पर्सेंट की कमी की आशंका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन वजहों से प्राइसिंग और लागत पर असर पड़ सकता है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों की लागत बढ़ सकती है।

इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में फ्यूल की डिमांड 20 पर्सेंट घटी, लेकिन कपैसिटी यूटिलाइशन 50 पर्सेंट तक घट गया। प्रॉफिट के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा नुकसान रिफाइनिंग मार्जिन पर हुआ है।

लॉकडाउन की वजह से आवाजाही लगभघ पूरी तरह से ठप है। ऐसे में देशभर में 16 मार्च से ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बीच कच्चे तेल के दाम काफी नीचे आ गए थे, बाद में उसमें तेजी भी आई, फ्यूल के दाम जस के तस हैं। हां, एलपीजी के दाम में बदलाव आया है। हां, वैट बढ़ाए जाने के कारण कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम बढ़ थे। आइए जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव…

शहरों के नामपेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
दिल्ली69.59 रुपये62.29 रुपये
मुंबई75.30 रुपये65.21 रुपये
कोलकाता73.30 रुपये65.62 रुपये
चेन्नई72.28 रुपये65.71 रुपये
नोएडा72.03 रुपये62.96 रुपये

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।