अप्रैल माह में सोने का रिकॉर्ड 53 प्रतिशत ज्यादा आयात

905

नई दिल्ली। भारतीयों का सोने के प्रति आकर्षण बरकरार है। सोने का आयात कम करने के लिए केंद्र सरकार की तमाम बंदिशें भी काम नहीं आई है। महज अप्रैल में ही सोने के आयात में 53 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में भारत ने सोने के आयात के लिए 39.72 बिलियन डॉलर खर्च कर दिए।

जबकि बीते साल अप्रैल में ही 25.79 बिलियन डॉलर खर्च किए थे। इसी वजह से भारत का व्यापार घाटा भी बढ़ गया है। सोने के आयात में वृद्धि की वजह शादियों के सीजन और लोकसभा चुनाव को बताया जा रहा है। चुनाव के दौरान निवेशकों ने बाजार की बजाय सोने पर ज्यादा भरोसा किया है।

चांदी के आयात में 48 फीसदी की आई कमी
अप्रैल 2019 में भारत ने कुल 2.50 बिलियन डॉलर के मूल्य की चांदी का आयात किया। जबकि इसी सामान अवधि में वर्ष 2018 में 4.81 बिलियन डॉलर का आयात हुआ था। यानी चांदी के आयात में 48.10 फीसदी की कमी आई है। औद्योगिक उत्पादन कम होने की वजह से ऐसा हुआ है।

8.78 बिलियन डॉलर हुआ व्यापार घाटा
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक बयान के अनुसार अप्रैल 2019 के लिए व्यापार घाटा 8.78 बिलियन डॉलर अनुमानित है। जबकि इसी अवधि में बीते साल अप्रैल 2018 में 7.07 बिलियन डॉलर था। हालांकि बीते साल के 25.91 बिलियन की तुलना में इस साल अप्रैल में मर्चेंडाइज का निर्यात कुल 26.07 बिलियन डॉलर था। यानी कि 0.64 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है। रुपये में बात करें तो निर्यात 1,45,053 करोड़ रुपये से 6.45 प्रतिशत बढ़कर 181,021 करोड़ रुपये हो गया।

इस साल ज्यादा है शादियां
इस सीजन में शादियां पिछले सीजन के मुकाबले अधिक होने जा रही है। इसका सीधा असर सोने की बिक्री पर पड़ने का अनुमान है। भारत में सोना सीधे तौर पर शादी से जुड़ा है। यह अनुमान वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की तरफ से जारी किया गया है। काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार जून तिमाही में शादी के लिए शुभ दिनों की ज्यादा संख्या और सोने की कम कीमत के कारण ऐसा होगा। अभी सोने की कीमत चार महीने के न्यूनतम स्तर पर है।

पूरे साल में 850 टन तक जा सकती है मांग
गोल्ड काउंसिल के मुताबिक पूरे 2019 में भारत में सोने की मांग 850 टन तक जा सकती है। पिछले साल यह 760.4 टन रही थी। 2018 में 2017 की तुलना में मांग में 1.40% की कमी रही थी। 2019 की पहली तिमाही में आयात में 11% की बढ़ोतरी हुई। मार्च तिमाही में 175 टन सोने का आयात हुआ। वहीं, 2018 की मार्च तिमाही में 157 टन सोने का आयात हुआ था।

पिछले पांच साल में भारत में सोने की डिमांड

साल डिमांड बदलाव
2014 828.5 टन (-15.01%)
2015 857.2 टन (3.46%)
2016 661.1 टन (-22.9%)
2017 771.2 टन (15.78%)
2018 760.4 टन (-1.40%)