अक्षय रमेश 616 अंक हासिल कर बने सीए टॉपर, जानिए पूरी डिटेल

423

नई दिल्ली। CA Final AIR 1: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India, ICAI)) ने आज सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के साथ-साथ टॉपर की लिस्ट भी सामने आ गई है।

फाइनल नतीजों में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने टॉप किया है। उन्होंने 800 में से 616 अंक (77 फीसदी) किए हैं।आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा मई 2023 में आयोजित की गई थी। वहीं, अब परिणाम का एलान आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर किया गया है।

सीए फाइनल सेकेंड और थर्ड टॉपर: सीए फाइनल परीक्षा में दूसरे स्थान पर चेन्नई के कल्पेश जैन रहे हैं, उन्हें 603 अंक मिले हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर नई दिल्ली के प्रखर वार्षनेय रहे, उन्हें 574 अंक मिले हैं। वहीं, ICAI के सेंट्रल काउंसिल सदस्य (CCM) धीरज खंडेलवाल ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में विस्तृत सीए फाइनल टॉपर्स मई 2023 की सूची देख सकते हैं।

CA Final RankCA Final TopperMarksPercentageCity
1Jain Akshay Ramesh61677.00%Ahmedabad
2Kalpesh Jain G60375.38%Chennai
3Prakhar Varshney57471.75%New Delhi

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in 2023 वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद, होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
  • अब सीए इंटर और अंतिम परिणाम स्कोरकार्ड जमा करें और डाउनलोड करें।
  • इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

बता दें कि सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3 मई से 10 मई तक आयोजित की गई थी। वहीं, सीए इंटर ग्रुप 2 परीक्षा 12 से 18 मई के बीच आयोजित की गई थी। हालांकि, सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2 मई से 9 मई तक और ग्रुप 2 के लिए आयोजित की गई थी।