ऑडिट रिटर्न :अंतिम तारीख का इंतजार क्यों, देखिए वीडियो

965

कोटा। ऑडिट वाली कंपनियों या फर्मों को अपनी आयकर रिटर्न 30 सितम्बर के पहले भरनी है। अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं तो आप अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें, क्योंकि जब सब एक साथ रिटर्न भरते हैं तो आयकर विभाग का सर्वर डाउन हो जाता है। समय पर रिटर्न नहीं भरने पर भारी पेनल्टी लग सकती है।

जिन कंपनियों या फर्मों का दो करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा टर्नओवर है, उन्हें ऑडिट रिटर्न फाइल करना जरूरी है आपको इसकी जानकारी देने के लिए हमारे चैनल LEN DEN NEWS ने टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष राज ठाकुर से बातचीत की। देखिये यह वीडियो —