सेंसेक्स 37,800 के पार, निफ्टी 11400 के ऊपर

741

नई दिल्ली। शुरुआती कमजोरी के बाद घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर से सुधरा है। हैवीवेट एक्सिस बैंक, इंफोसिस, ICICI बैंक और सन फार्मा में खरीददारी से सेंसेक्स में निचले स्तर से 169 अंकों का सुधार आया है, जिससे सेंसेक्स 37,800 के पार निकल गया है। वहीं निफ्टी नीचे से 47 अंक सुधरा है।

ऑटो, आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में अभी भी कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 0.09 फीसदी और निफ्टी 0.07 फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.34 फीसदी टूटा है। हालांकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.11 फीसदी बढ़त नजर आ रही है।

बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में दबाव
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.78 फीसदी लुढ़ककर 27,840.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स में 0.22 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.71 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.67 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.84 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी और फार्मा इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, वेदांता 3.35 से 0.28 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि सन फार्मा, इंफोसिस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल 0.41 से 0.94 फीसदी तक बढ़े हैं।

एमसीएक्स पर आज से रबर वायदा
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स 16 अगस्त को रबर वायदा लॉन्च करेगा। एक्सचेंज का दावा है कि उसके इस कदम से पूरी रबर इंडस्ट्री को हेजिंग प्लेटफॉर्म मिलेगा।

शुरुआत में सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर वायदा ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके तहत आरएसएस4 रबर में ट्रेडिंग होगी और लॉट साइज 1 टन का होगा। इसका भाव कोच्चि में प्रति क्विंटल की दर से बोला जाएगा। भारत में सालाना करीब 7 लाख टन रबर का उत्पादन होता है। जबकि खपत 11 लाख टन से ज्यादा है।

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर
रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटकर 70.19 के स्तर पर खुला। खुलते ही रुपए में कमजोरी गहराई और रुपया 43 पैसे गिरकर 70.32 के स्तर पर जा पहुंचा, जो रुपया का अबतक का सबसे निचला स्तर है।

इससे पहले मंगलवार को रुपया ने 70.10 का ऑलटाइम लो बनाया था। हालांकि मंगलवार को रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचने के बाद रुपए में हल्की रिकवरी आई थी और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 69.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1.09 रुपए की कमजोरी के साथ 69.93 के स्तर पर बंद हुआ था।