उदयपुर का IIM कैम्पस देश भर में सबसे बड़ा होगा

946

अरावली की पहाड़ियों के बीच 300 एकड़ में बनेगा आईआईएम कैम्पस,  2020 तक तैयार होगा 

उदयपुर। शहर से 15 किलोमीटर दूर बलीचा स्थित अरावली की पहाड़ियों के बीच 300 एकड़ में बन रहा आईआईएम उदयपुर का विशाल कैम्पस देश के सभी आईआईएम संस्थानों से बड़ा और सेल्फ सस्टेंड कैम्पस होगा।जो वर्ष  2020 तक तैयार होगा ।

 कैम्पस में बिजली, पानी, ईंधन के लिए इसे किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कैंपस पूरी तरह ईको-फ्रेंडली और फ्यूल फ्री होगा। इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट में कई स्मार्ट सुविधाएं भी हैंं जो कैंपस को स्मार्ट बनाएंगी।

कैम्पस में पांच झीलें होंगी

नए कैम्पस में 5 बड़ी झीलें होंगी जिसमें 213 मिलियन लीटर पानी रहेगा। आईआईएम का सालाना पानी का उपभोग 157 मिलियन लीटर है। बरसात के दौरान इन झीलों में पानी एकत्रित होगा। कैम्पस को कैचमेंट से इस तरह जोड़ा गया है कि बारिश का एक बूंद पानी भी बेकार नहीं जाएगा।

छत से मिलने वाले 50 मिलियन लीटर पानी को पीने और शेष 107 मिलियन लीटर को अन्य कामों में उपयोग किया जाएगा। शेष 56 मिलियन लीटर पानी का उपयोग सिंचाई में किया जाएगा।