पतंजलि का 20,000 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

660

नयी दिल्ली। पतंजलि ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री दो गुना कर 20,000 करोड़ रुपये  करने का लक्ष्य रखा है। पतंजलि देशभर में वितरण नेटवर्क में वितरकों की संख्या दोगुना कर 12000 करने की भी योजना बनायी है।

इसके अलावा कंपनी बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना तथा ज्यादातर उत्पाद श्रेणियों में अगुवाई करना चाह रही है।हरिद्वार की इस कंपनी ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रपये का कारोबार किया। योगगुरू रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम इस साल और दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे । अगले साल पतंजलि ज्यादातर उत्पाद श्रेणियों में अग्रणी रहेगी। यह नंबर एक होगी।

कंपनी नोएडा, नागपुर और इंदौर समेत कई स्थानों पर बड़ी उत्पादन इकाइयां लगा रही है जिससे उसकी उत्पादन क्षमता वर्तमान वर्तमान 35,000 करोड़ रपये से बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये की हो जाएगी। योगगुरू ने कहा, हमारी नोएडा इकाई की उत्पादन क्षमता 20,000 करोड़ रपये की, नागपुर की 15,000-20000 करोड़ रुपये की तथा इंदौर की 5000 करोड़ रुपये की होगी।