सेंसेक्स 140 अंक मजबूत, निफ्टी 10450 के पार

767

नई दिल्ली। बैंकिंग शेयरों में खरीददारी लौटने से शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 140 अंक मजबूत होकर 34058 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी भी 34 अंक की मजबूती के साथ 10450 के स्तर से ऊपर बना हुआ है। शेयर मार्केट की शुरूआत गिरावट के साथ हुई थी, शुरू में सेंसेक्स 100 अंक टूटकर खुला था। निफ्टी भी 10400 के स्तर से नीचे आ गया था।

बैंक शेयरों में अच्छी तेजी
मंगलवार के कारोबार में बैंक शेयरों का ट्रेंड अच्छा दिख रहा है। कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी मजबूत  है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.67 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.09 फीसदी की तेजी दिख रही है।

कारोबार के दौरान बैंक ऑफ इंडिया में 10.20 फीसदी आंध्रा बैंक में 6.54 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 5.98 फीसदी, यूनियन बैंक में 5.92 फीसदी, ओरिएंटल बैंक में 5.88 फीसदी, सिंडिकेट बैंक में 5.15 फीसदी, एलाहाबाद बैंक में 4.41 फीसदी, पीएनबी में 4.12 फीसदी, केनरा बैंक में 3.94 फीसदी, आईडीबीआई में 3.39 फीसदी, इंडियन बैंक में 3.38 फीसदी और एसबीआई में 2.19 फीसदी तक तेजी देखी गई।

इन सेक्टर में दिख रही है बढ़त
बैंकिंग के अलावा फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि आईटी, मेटल और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

इन शेयरों में तेजी
बाजार में कारोबार के इस दौरान विप्रो, भारती इंफ्राटेल, आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक में 2.5 फीसदी तक तेजी दिखी। वहीं, टीसीएस, एनटीपीसी, हिंडाल्को, वेदांता, ओएनजीसी, कोल इंडिया और टाटा स्टील में 0.5 से 5 फीसदी गिरावट दिख रही है।

मिडकैप में रिकवरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, केनरा बैंक और इंडियन बैंक में तेजी है। वहीं, मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, सेंट्रल बैंक, क्रिसिल, अपोलो हॉस्पिटल और बायोकॉन में गिरावट दिख रही है।