मांग कमजोर पड़ने से सोना 250 रुपये सस्ता, जानिए क्या रहे दाम

885

नई दिल्ली/कोटा। नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये टूटकर 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की घटी मांग से चांदी भी 140 रुपये कमजोर होकर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये टूटकर क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी सीमित सौदों के बीच 24,800 रुपये पर स्थिर रही। चांदी तैयार 140 रुपये गिरकर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।  साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 105 रुपये टूटकर 38,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का के भाव अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये तथा चांदी बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों द्वारा अमेरिकी फेड रिजर्व की हालिया नीतिगत बैठक के ब्यौरे का इंतजार करने के बीच डॉलर के मजबूत होने तथा नरम वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतें नरम हुई हैं। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.21 प्रतिशत लुढ़ककर 1,325.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

चांदी भी 0.18 प्रतिशत गिरकर 16.39 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों की मांग कम पड़ने से भी सोने पर दबाव रहा है। 

कोटा सर्राफा 
चांदी 39200 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31350 रुपये प्रति दस ग्राम, 36570 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31500 रुपये प्रति दस ग्राम, 36740 रुपये प्रति तोला।