सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट घोषित, करनाल के मोहित बने टॉपर

945

नई दिल्ली। करनाल के मोहित गुप्ता ने दिसंबर 2017 में हुए चार्टर्ड अकाउंटेट्स फाइनल परीक्षा के टॉपर बने हैं। मोहित ने 73.38% स्कोर के साथ इस एग्जाम की ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। दिल्ली के प्रशांत (71.38%) ने ऑल इंडिया रैंक 2 और दिल्ली के ही आदित्य मित्तल (70.62%) ने तीसरी रैंक पर कब्जा किया है।

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बुधवार को सीए फाइनल परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान किया। नवंबर में यह एग्जाम देशभर के 346 सेंटर्स में हुआ था, जिसमें 1,28, 853 स्टूडेंट्स एडमिट हुए थे।

9479 बने सीए
9479 कैंडिडेट्स ने सीए एग्जाम क्वॉलिफाई किया है। सीए फाइनल के दोनों ग्रुप को 30054 कैंडिडेट्स में से 6841 ने पास किया है यानी पास पर्सेंटेज 22.76 है। पिछले साल यह 22.98% था। ग्रुप 1 में 39326 में से 6257 कैंडिडेट्स (15.91%) और ग्रुप 2 में 39753 में से 6006 कैंडिडेट्स (15.11%) ने पास किया है।

सीए का एग्जाम साल में दो बार मई/जून और नवंबर/दिसंबर में होता है। यह रिजल्ट नवंबर 2017 के एग्जाम का है।दिसंबर में हुए कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट भी जारी किया गया है।

327 सेंटर्स में यह एग्जाम दिया गया। रिजल्ट का पास पर्सेंटेज 38.02% रहा है। 60586 कैंडिडेट्स में से 23034 ने यह एग्जाम पास किया। 25464 लड़कियों में से 9541 (37.47%) और 35122 लड़कों में से 13493 (38.42%) ने इस एग्जाम को क्रैक किया।

आईसीएआई के प्रेजिडेंट निलेश विकमसे ने सीए क्वॉलिफाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स को बधाई दी। रैंक होल्डर्स को उन्होंने फोन किया और उनकी मेहनत के लिए उनकी हौसलाअफजाई की।

सीपीटी का रिजल्ट देखने के लिये यहाँ पर क्लिक करें।

सीए का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।