तत्काल टिकट घोटाले में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर सहित 2 गिरफ्तार

1378

नई दिल्ली/जौनपुर।  सीबीआई ने रेलवे के तत्काल टिकट आरक्षण तंत्र को ध्वस्त करने का नकली सॉफ्टवेयर बनाने वाले अपने ही सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर अजय गर्ग को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गर्ग के मुख्य सहयोगी अनिल गुप्ता को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ्तार किया है।

गर्ग के बनाए सॉफ्टवेयर से एक ही बार में सैकड़ों तत्काल टिकटों का आरक्षण कर लिया जाता था। अनिल गुप्ता एजेंटों को यह सॉफ्टवेयर बेचता था। इन दोनों के अलावा सीबीआई ने 10 एजेंटों की पहचान की है।

इनमें से सात जौनपुर और तीन मुंबई में हैं। सीबीआई की सात टीमों ने मंगलवार को ही जौनपुर में कई स्थानों सहित 14 ठिकानों पर छापा मारा था। सीबीआई ने गर्ग अन्य से 89 लाख रुपए जब्त किए हैं।