गुजरात में भाजपा की जीत: सेंसेक्स 138, निफ्टी 55 अंक मजबूत

675

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी को गुजरात में बहुमत मिल रहा है। बीजेपी की जीत से शेयर मार्केट मजबूत होकर बंद हुआ है। शुरुआती रुझानों में जहां सेंसेक्स 803 अंक टूटा था, वहीं निचले स्तरों से 941 अंक मजबूत होकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 138 अंक मजबूत होकर 33601 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 55 अंक मजबूत होकर 10388 के स्तर पर बंद हुआ। 

मेटल, सरकारी बैंक और फार्मा में तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में थे। लेकिन, बाद में रिकवर होकर सभी इंडेक्स हरे निशान में आ गए। मेटल, सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में तेजी आ गई। मेटल इंडेक्स में 2.32 फीसदी, पीएसयू  बैंक इंडेक्स में 2.95 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.90 फीसदी की तेेजी है।

वहींं, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.11 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.02 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.49 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.47 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.92 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.81 फीसदी की तेेजी है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट 
शुरूआती कारोबार में बाजार में गिरावट के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 333 अंक गिरकर 16 हजार 641 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 434 अंक टूटकर 17 हजार 736 अंक पर कारोबार कर रहा है।