अब आपके यूटिलिटी बिल भी भरेगा गूगल “तेज”

671

नई दिल्‍ली। गूगल की डिजिटल भुगतान ऐप तेज के जरिये अब बिजली, पानी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। गूगल ने इसके लिए टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल व डिशटीवी सहित 17 कंपनियों से गठजोड़ किया है।

गूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फोर इंडिया के तीसरे संस्करण में आज यहां यह घोषणा की। गूगल के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि तेज में बिलों के भुगतान की सुविधा आने वाले कुछ सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी।

कंपनी ने तेज ऐप इसी साल 18 सितंबर को पेश की थी और उसका कहना है कि यूपीआई आधारित इस ऐप के उपयोक्‍ताओं की संख्या 1.2 करोड़ से अधिक हो गई है। देश में तेज के जरिये 14 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हो चुके हैं।

सेनगुप्ता ने कहा कि टाटा पावर, एयरटेल, टाटा डोकोमो, एमटीएनएल, डिशटीवी व एक्ट सहित 70 से अधिक कंपनियों की सेवाओं के बिलों का भुगतान गूगल तेज के जरिये किया जा सकेगा। कंपनी तेज में इस फीचर को अगले महीने क्रमिक आधार पर जोड़ेगी।