शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 33000 से नीचे

716

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 105.59 अंक टूटकर 32927.97 और निफ्टी 42.55 अंक गिरकर 10,182 पॉइंट्स पर बंद हुआ।

अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति के 7 महीने के उच्च स्तर पर रहने के बावजूद शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया। बंबई शेयर बाजार में शुरुआती दौर में सेंसेक्स ने 33,000 के स्तर को बरकरार रखा।

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई।

खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों के भाव में तेजी से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 3.58 प्रतिशत पर पहुंच गई जो 7 महीने का उच्च स्तर है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81.98 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 33,115.54 अंक पर पहुंच गया।