विदेशी निवेशकों ने घबराहट में बाजार से 11,000 करोड़ निकाले

989

नई दिल्ली। विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से अपना मुंह मोड़ रहे हैं। सितंबर में कारपोरेट कंपनियों की कमाई में कमी और भू-राजनैतिक चिंताओं के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शेयर बाजार से 11,000 करोड़ रुपये की निकासी की है।

इससे पिछले महीने अगस्त में एफपीआई ने शेयर बाजारों से 12,770 करोड़ रुपये की निकासी की थी। हालांकि उससे पिछले छह महीनों (फरवरी से जुलाई) में एफपीआई ने 62,000 करोड़ रपये का निवेश किया था।

नवीनतम डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने सितंबर में कुल 11,392 करोड़ रुपये (1.75 अरब डॉलर) की निकासी की। हालांकि इसी अवधि में उन्होंने ऋण बाजार में 4,430 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालिया निकासी को मिलाकर इस साल अब तक एफपीआई ने शेयर बाजारों में कुल 34,350 करोड़ रुपये का निवेश किया है।