शेयर मार्केट ने छुई नई ऊंचाई, 70 फीसदी तक चढ़े डिक्सन के शेयर

903

नई दिल्ली। भारतीय स्टॉक मार्केट ने सोमवार को एक नई ऊंचाई को छूते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 151.15 अंक का इजाफा हुआ और यह 0.47 प्रतिशत बढ़कर 32,423.76 के स्‍तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) ने भी आज के कारोबार में बढ़त बनाई और यह 67.70 अंक या 0.67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,153.10 के स्‍तर पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) कारोबार के पहले दिन सोमवार को बड़ी उछाल के साथ खुला, वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 79 अंकों की बढ़त के साथ 10,165 के स्तर पर खुला। कई कंपनियों ने इस रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोत्तरी के बाद जमकर मुनाफा कमाया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक निफ्टी ने बाजार बंद होने तक 10,170 का नया मुकाम हासिल किया। अगस्त में निफ्टी ने 10,137 का आंकड़ा छुआ था।

वहीं सेंसेक्स में भी 212 अंकों की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस रिकॉर्ड ऊंचाई की वजह से नोएडा की एक कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी ने अपने शेयर में 70 फीसदी तक बढ़त दर्ज की।  

इस बढ़त की वजह से डिक्सन के शेयर 1766 से 2999 की ऊंचाई तक पहुंच गए। यानि कि इस कंपनी में पैसा लगाने वालों की रिकॉर्ड ऊंचाई से पौ-बारह हो गई।

इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया भी खासा मजबूत रहा है। शुक्रवार को जहां रुपया 64.07 पर बंद हुआ था वो सोमवार को भी 64.03 पर ट्रेंड करता रहा। घरेलू शेयर मार्केट में बढ़ती खरीदारी की वजह से इस साल शेयर बाजार ने 24 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। 

शेयर मार्केट में 24 फीसदी तक उछाल
शेयर मार्केट में अभी तक स्टॉक में 24 फीसदी तक का उछाल आ चुका है। स्थानीय संस्थागत निवेशक सितंबर तक  मार्केट में 70 हजार करोड़ का निवेश कर चुके हैं।

वहीं रिटेल इन्वेस्टर म्युचुअल फंड में एसआईपी के जरिए अभी तक 5 हजार करोड़ रुपये मार्केट में जमा कर दिए हैं, जिससे छोटे निवेशकों भी फायदा पहुंच रहा है।  इसके चलते मार्केट एक्सपर्ट को अनुमान है कि निफ्टी 10 हजार से ऊपर के लेवल पर बना रहेगा।