Xiaomi 14 Ultra फोन DSLR कैमरे जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
69

नई दिल्ली। शाओमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। यह एक कैमरा-फोकस्ड स्मार्टफोन है, जो Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस से लैस है।

अपने पिछले मॉडल की तुलना में, यह 136% अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है और Xiaomi 14 Pro के समान ही वैरिएबल अपर्चर प्रदान करता है। नया फोन 2K OLED डिस्प्ले, IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

कीमत: नए Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत 75 हजार रुपये है। कंपनी ने इसे ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और एक स्पेशल टाइटेनियम कलर में लॉन्च किया है। फोन 25 फरवरी को अपना ग्लोबल डेब्यू करेगा। चीन में, इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 80,500 रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,799 (लगभग 88,900 रुपये) और 16GB+1TB टाइटेनियम वर्जन की कीमत CNY 8,799 (लगभग 1,03,250 रुपये) है। इसके 80W Xiaomi वायरलेस चार्जर की कीमत CNY 499 (लगभग 5,900 रुपये) है।

प्रोसेसर: इसके Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस के अलावा, Xiaomi 14 Ultra में एक क्वाड माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले, एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और कई अट्रैक्टिव फीटर्स हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

डिस्प्ले:फोन में 6.73 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, क्वाड एचडी (3200×1440 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 3000 निट्स ब्राइटनेस, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, एचडीआर 10+, डोल्बी विजन और शाओमी लॉन्गजिंग ग्लास प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार वेरिएंट में आता है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है। फोन हाईपर ओएस पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

पांच कैमरे: फोटोग्राफी के लिए फोन में दमदार कैमरे मिलते हैं। इसमें 50 मेगापिक्सेल के चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 1-इंच सेंसर साइज, f/1.63 अपर्चर और OIS के साथ 50MP Sony LYT 900 सेंसर, 3.2x ऑप्टिकल जूम, 75mm फोकल लेंथ और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP Sony IMX858 टेलीफोटो सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम, 120mm फोकल लेंथ और f/2.5 अपर्चर के साथ 50MP Sony IMX858 पेरिस्कोप लेंस और 122° फील्ड ऑफ व्यू, f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का लेंस है।

बैटरी: फोन में टाइप-सी पोर्ट के साथ 5300 एमएएच बैटरी है। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ल फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में डोल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। फोन का ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट 224.4 ग्राम वजनी है जबकि सिरामिक और टाइटेनियम वेरिएंट 229.5 ग्राम वजनी है। फोन IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 7, वाईफाई 6ई, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बेईडौ, NavIC और यूएसबी 3.2 जेन 2 शामिल है।

एक्सेसरीज:शाओमी ने एक्सेसरीज के तौर पर, Xiaomi 14 Ultra कैमरा ग्रिप भी लॉन्च की है, जिसमें एक डेडिकेटेड कैमरा बटन है और यह डिवाइस के टाइप-सी पोर्ट से कनेक्ट होता है। यह यूजर को फोकस और अपर्चर को मैन्युअली एडजस्ट करने की सुविधा देता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 1500mAh की बैटरी है। कैमरा ग्रिप की कीमत CNY 999 (लगभग 11,700 रुपये) है। लेकिन फोन के साथ खरीदने पर यह CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) में मिलेगा।

शाओमी ने एक सैटेलाइट सिग्नल एम्पलीफायर भी लॉन्च किया है जो कैमरा मॉड्यूल कवर और मोबाइल फोन होल्डर का भी काम करता है। यह बेहतर कॉल क्वालिटी प्रदान करने के लिए सैटेलाइट सिग्नल को 129% तक बढ़ाता है और इसकी कीमत CNY 199 (लगभग 2,300 रुपये) है।