700km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार BYD Seal भारत में 5 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए कीमत

0
111

नई दिल्ली। चीनी कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सील (Seal) को मलेशियाई मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसे सिमे डार्बी बियॉन्ड ऑटो द्वारा आयोजित TRX एक्सचेंज में पेश किया गया। मलेशिया में सील के दो वैरिएंट मिलेंगे।

इंश्योरेंस के बिना इसकी कीमत RM180,430 (31.42 लाख रुपए) OTR तय की गई है। BYD सील परफॉर्मेंस AWD की कीमत बिना इंश्योरेंस के RM200,430 (34.89 लाख रुपए) OTR है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। भारत में इसे 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

सील का डिजाइन ओशन से एन्सपायर्ड है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 700km तक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की आयोनिक 5 और किआ की EV6 इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

डायमेंशन: BYD सील की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 106mm है। टेस्ला के मॉडल 3 की तुलना में ये 106mm ज्यादा लंबी और 26mm ज्यादा चौड़ी है। टेस्ला मॉडल 3 की लंबाई 4694mm, चौड़ाई 1849mm और ऊंचाई 1443mm है। मॉडल 3 का व्हीलबेस 2875mm, जबकि BYD सील का व्हीलबेस 2920mm है। कुल मिलाकर ये टेस्ला मॉडल 3 की तुलना में बड़ी है। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियली कमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

बैटरी पैक, रेंज और स्पीड: BYD ने अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान सील में भी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। इसमें दो बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें पहला 61.4kWh यूनिट और दूसरा 82.5kWh यूनिट पैक होगा। 61.4kWh यूनिट बैटरी पैक से कार की रेंज 550km होगी। वहीं, 82.5kWh यूनिट पैक से कार की रेंज 700km तक होगी। ये भी माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 110kW से 150kW तक के बैटरी ऑप्शन भी दे सकती है। इसमें डुअल मोटर सेटअप की गई है। कंपनी का कहना है कि ये 3.8 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस: BYD सील में भी सेंटर कंसोल में रोटेटिंग, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। जिसमें ड्राइवर को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल AC वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स का चयन करने के लिए फ्लैंक किया गया है। सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, कूपे जैसे ऑल ग्लास रुफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक फुल-चौड़ाई LED लाइट बार मिलेंगे।