WhatsApp स्टीकर से दें अपने दोस्तों को होली की बधाई

0
998

नई दिल्ली। होली के त्यौहार पर हम सभी अपने दोस्तों को विश करते हैं। जहां पहले हम सभी एक-दूसरे के घर जाकर होली की बधाई देते थे। वहीं, अब यह परंपरा कुछ बदल-सी गई है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार हम अपने रिश्तदारों से भी त्योहार पर मिलने नहीं जा पाते हैं। ऐसे में अब हम WhatsApp के जरिए एक-दूसरे को बधाई भेजते हैं। हालांकि, WhatsApp पर पहले हम टेक्स्ट मैसेज भेजते थे वहीं, अब स्टीकर का चलन शुरू हो गया है।

लोग WhatsApp पर एक-दूसरे को स्टीकर्स भेजकर होली या अन्य त्योहार विश करने लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी आज अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को WhatsApp पर स्टीकर भेजकर विश करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।

यह है तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp अकाउंट पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की चैट विंडो ओपन करें। यहां आपको टेक्स्ट बॉक्स के साथ दिए गए स्माइली विकल्प पर टैप करना होगा।
  • यहां आपको सबसे नीचे की तरफ तीन विकल्प मिलेंगे। पहला स्माइली, दूसरा GIF और तीसरा स्टीकर का होगा। इसमें से आपको स्टीकर पर टैप करना होगा।
  • अब सबसे ऊपर दायीं तरफ आपको + का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर दें।
  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें स्क्रॉल डाउन कर सबसे नीचे Get More Stickers का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करने से आप Google Play Store पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।
  • फिर यहां से आप किसी भी पैक पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही आप ऊपर दिए गए सर्च विकल्प पर भी टैप कर अपने मुताबिक पैक ढूंढ सकते हैं।
  • हमने यहां सर्च कर Holi Stickers for WhatsApp का इस्तेमाल किया है। इसे आपको इंस्टॉल करना होगा।
  • जब ये इंस्टॉल हो जाए तो आपको इसे ओपन करना होगा।
  • यहां आपको होली के स्टीकर पैक दिखाई देंगे। जिन्हें भी आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके बराबर में दिए गए + के निशान पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा उसमें Add पर टैप कर दें। ऐसा करने से यह आपके WhatsApp में एड हो जाएगा।
  • इसके बाद वापस WhatsApp में जाएं और किसी भी चैट विंडो में जाकर एक बार फिर से स्टीकर के विकल्प में जाएं।
  • यहां आपको होली के स्टीकर्स एड हुए मिल जाएंगे। अब आप जिसे चाहें स्टीकर के जरिए होली की बधाई भेज सकते हैं।