WhasApp पर बिना ब्लू टिक के जानें आपका मेसेज पढ़ा या नहीं

0
848

नई दिल्ली। वॉट्सऐप दुनिया का सबसे पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है। इस मेसेजिंग ऐप आपका मेसेज पढ़ा गया है या नहीं ये जानने का सबसे आसान तरीका है ब्लू टिक। जिससे आपको मेसेज का जवाब मिले या नहीं पर आपको यह पता चल जाता है कि आपका मेसेज पढ़ लिया गया है। हालांकि वॉट्सऐप ब्लू टिक को ऑफ करने का भी ऑप्शन देता है।

ऐसे में अगर किसी ने अपनी ब्लू टिक सेटिंग्स ऑफ कर रखी हैं तो मेसेज पढ़ा गया या नहीं यह सेंडर को पता नहीं चलता है। यहां हम आपको ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप रिसीवर की ब्लू टिक सेटिंग्स ऑफ होने पर भी यह पता लगा सकेंगे कि आपका मेसेज पढ़ा गया है या नहीं –

स्टेप 1: सबसे पहले दूसरे व्यक्ति को वॉइस मेसेज भेजें।
स्टेप 2: अगर रिसीवर ने आपका वॉइस मेसेज सुना है तो वॉइस मेसेज पर ब्लू टिक होगा।
स्टेप 3: यह ब्लू टिक तब भी दिखेगा अगर रिसीवर ने ब्लू टिक सेटिंग्स ऑफ कर रखी होंगी।

2018 में सामने आई थी ये डिजाइन एरर
इस तरह आप ब्लू टिक सेटिंग्स ऑफ होने पर भी आपको पता चल जाएगा कि रिसीवर ने आपके मेसेज रीड किए हैं या नहीं। वॉट्सऐप पर यह एक तरह की डिजाइन एरर है जो 2018 में सामने आई थी।