Vivo Y76s स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च

0
185

नई दिल्ली। Vivo ने Y-सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस Vivo Y76s को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए हैंडसेट में एचडी प्लस स्क्रीन, Mediatek Dimensity 810 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी।

Vivo Y76s की स्पेसिफिकेशन
वीवो के नए Vivo Y76s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है। इसका रिजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी थिकनेस 7.79mm और वजन 175 ग्राम है। इस फोन में Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस Android 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है।

Vivo Y76s का कैमरा
कंपनी ने Vivo Y76s में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक-पैनल में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का मेन लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा।

Vivo Y76s की बैटरी
Vivo Y76s स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,100mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Vivo Y76s की कीमत
Vivo Y76s स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश : 1,799 युआन (करीब 20,846 रुपये) और 1,999 युआन (करीब 23,163 रुपये) है। इस डिवाइस को गैलेक्सी ब्लू, स्टार डायमंड व्हाइट और स्टेरी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को कब तक भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।