Vivo S6 5G स्मार्टफोन ऑनलाइन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
1054

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) ने एक ऑनलाइन इवेंट में Vivo S6 5G लॉन्च कर दिया। यह फोन सुपर फास्ट 5G सपॉर्ट के साथ आता है। फोन में कई बेहतरीन कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन में Exynos 980 प्रोसेसर दिया गया है जिससे फोन में आसानी इंटेंस गेमिंग जैसे टास्क आसानी से परफॉर्म किए जा सकते हैं। हाल ही में इस फोन की तस्वीर भी भी सामने आई थी जिससे यह पता चला था वीवो का यह फोन कर्व्ड कॉर्नर्स के साथ 3D कर्व्ड ग्लास बैक के साथ आने वाला है।

यह फोन ग्रेडिएंट पर्पल ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। फोन का वजन 181 ग्राम है जो इसके पुराने मॉडल से कम है। फोन में S5 की तरह डायमंड शेप कैमरा मॉड्यूल न देकर कंपनी ने सिंपल राउंड कैमरा डिजाइन का इस्तेमाल वीवो S6 5G में किया है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

वीवो S6 के फीचर्स
वीवो के इस फोन में 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2400×1080 FHD+ रेजॉलूशन दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है। फोन में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में के फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन को दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। दोनों वेरियंट में 8GB रैम मौजूद है। 128GB मॉडल की कीमत 2628 युआन यानी लगभग 28,700 रुपये और 256GB वेरियंट की कीमत 2998 युआन यानी लगभग 31,800 रुपये है।

3 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध
वीवो का यह फोन चीन में 3 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में समेत बाकी बाजारों में फोन कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।