TCS का मुनाफा 7901 करोड़ रुपये, 4 रुपये शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

903

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का मुनाफा 7.65 फीसद बढ़कर 7,901 करोड़ रुपये हो गया है। जून तिमाही में कंपनी को 7340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालना आधार पर कंपनी का मुनाफा 22.6 फीसद बढ़ा है।
बता दें कि टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी ने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंट देने की घोषणा की है।

दूसरी तिमाही में टीसीएस का एबिट 8,578 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,771 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में टीसीएस का एबिट मार्जिन 25.04 फीसद से बढ़कर 26.05 फीसद रहा। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टीसीएस को 6460 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 10227 कर्मचारियों को जोड़ा है, जो पिछले 12 तिमाही में सबसे ज्यादा है।

टीसीएसक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन के मुताबिक दूसरी तिमाही में कुल प्रदर्शन से हमें ख़ुशी है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग, वित्त सेवाओं और इंश्योरेंस एवं रिटेल में लगातार तेजी बनी हुर्इ है। वहीं कंपनी के मुख्य आॅपरेटिंग अाॅफिसर और निदेशक एन गनपथी सुब्रामण्यम ने सिंतबर तिमाही को अच्छा बताया है।