Stock Market: सेंसेक्स 376 अंक उछल कर 72,426 पर, निफ्टी 22 हजार के पार बंद

0
60

मुंबई। Stock Market Closed: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 376.26 (0.52%) अंकों की बढ़त के साथ 72,426.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 129.96 (0.59%) अंक मजबूत होकर 22,040.70 के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स के शेयरों का रहा। इस दौरान विप्रो निफ्टी का टॉप गेनर रहा और यह साढ़े चार फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, पावरग्रिड निफ्टी का टॉप लूजर रहा और इसमें ढ़ाई फीसदी की गिरावट आई। साप्ताहिक आधार पर बाजार में 1.10% की तेजी आई।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर टॉप गेनर में विप्रो, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदानी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी शामिल हैं, जबकि लाल निशान पर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, एसबीआई, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बंद हुए हैं।