Redmi A2 सीरीज के भारत में दो फ़ोन लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
121

नई दिल्ली। रेडमी कंपनी ने भारत में दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन हैं- Redmi A2 और Redmi A2+ हैं। इन फोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। फोन में बजट फोन के हिसाब से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi A2 सीरीज को 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Redmi A2 सीरीज 10W इन-बॉक्स चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी, एक 8-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम है।

भारत में कीमत और ऑफर्स
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से 500 रुपये की खरीद पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। Redmi ने दोनों फोन की कीमत बजट में रखी है। Redmi A2 Plus (4GB + 64GB) वेरिएंट में आता है। इस मॉडल की कीमत 8499 रुपये है। वहीं Redmi A2 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है –

  • 2GB + 32GB वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपये
  • 2GB + 64GB मॉडल की कीमत 6,499 रुपये
  • 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपये

दोनों स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन सी ग्रीन, कैलमिंग एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक में उपलब्ध हैं। खरीदार स्मार्टफोन 23 मई को दोपहर 12 बजे Amazon.in, Mi.com, Mi Home और सभी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Redmi A2 और Redmi A2+ स्पेसिफिकेशन
दोनों बजट रेडमी फोन 6.52-इंच एचडी प्लस के साथ आते हैं, स्मार्टफोन में चलते-फिरते मनोरंजन के लिए 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और इन-बिल्ट एफएम रेडियो ऐप भी है। Redmi A2 सीरीज़ लेटेस्ट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर के साथ आती है जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के लैस है। फोन में 7 जीबी तक रैम है जिसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम शामिल है।फोन 5000mAh के साथ 10W इन-बॉक्स चार्जर के साथ आते हैं। Redmi का दावा है कि बिना किसी एक्टिविटी के सिंगल फुल चार्ज पर स्मार्टफोन एक महीने (32 दिन) से अधिक समय तक स्टैंडबाय पर रह सकते हैं।

कैमरा: Redmi A2 सीरीज़ में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सेल कैमरा है, जो कंपनी का दावा है कि क्रिस्टल-क्लियर वीडियो कॉलिंग अनुभव प्रदान करता है। फोन में पोर्ट्रेट मोड, टाइम-लैप्स और शॉर्ट वीडियो जैसे फीचर भी हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग से लैस है।