Poco M4 Pro स्मार्टफोन 13,999 में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

0
216

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Poco ने बीते हफ्ते अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco M4 Pro लॉन्च किया है। ग्राहकों के पास आज से इस स्मार्टफोन को खरीदने का मौका होगा। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की डिटेल्स:

कीमत और ऑफर्स
POCO M4 Pro स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट 6GB + 64GB की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। जबकि इसके 6GB + 128GB वर्जन को 16,499 रुपये में और 8GB + 128GB वर्जन को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत उपभोक्ता एचडीएफसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। जिसके बाद यह 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।

स्पेसिफिकेशंस
Poco M4 Pro स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक स्टोरेज दी जाती है। फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

पोको एम 4 प्रो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।