Oneplus 10 Pro फोन पलक झपकते ही हो जाएगा चार्ज, जानिए फीचर्स

239

नई दिल्ली। Oneplus 10 Pro: OnePlus कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी OnePlus 10 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके कई फीचर्स को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं। फोन के रेंडर्स को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। फोन में Circa डिस्प्ले दिए जाने की खबर है। वहीं, 5000 एमएएच बैटरी भी दी जा सकती है। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो को चीन और यूरोप में प्राइवेट टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के संभावित फीचर्स के बारे में।

OnePlus 10 Pro: फीचर्स
OnePlus 10 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे अगले वर्ष लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फोन को अगले वर्ष जनवरी या फरवरी माह में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं और अब एक बड़ा लीक सामने आया है जिसके अनुसा, फोन का पूरा डिजाइन शोकेस किया गया है। इस लीक के मुताबिक, फोन में डिस्टिन्क्ट डिजाइन मौजूद है। साथ ही स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल भी मौजूद है। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया होगा। वहीं, इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का सिरका डिस्प्ले दिया गया होगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। वनप्लस 10 प्रो 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज भी दी जा सकती है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 125W फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकती है। फोन में स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट दिया जा सकता है।

OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहींं, हम इसमें कैमरा हार्डवेयर अपग्रेड्स भी देख सकते हैं। फिलहाल इस फोन के बारे में इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की कीमत को लेकर भी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।