Nokia C31 स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
103

नई दिल्ली। नोकिया कंपनी ने गुरुवार को भारत में Nokia C31 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।बता दें कि इस नए फोन के लॉन्च के साथ कंपनी अपनी C सीरीज पोर्टफोलियो को बढा रही है। इस फोन को इससे पहले भारत के अलावा अन्य चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5,050mAh की बैटरी और 4GB तक रैम मिलता है।

स्पेसिफिकेशंस
Nokia C31 में यूजर्स को 6.74 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच और 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 4GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसे डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Nokia C31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होता है जिसमें ऑटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 5MP का सेंसर होता है।

बैटरी : Nokia C31 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh की बैटरी भी दी गई है। कपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

कीमत: भारत में Nokia C31 के 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है। इस फोन को आप चारकोल और मिंट शेड्स में नोकिया इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते है। बता दें कि Nokia C31 को भारत से पहले वैश्विक बाजारों में सितंबर में लॉन्च किया गया था।