Nokia 2.2 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6999 से शुरू

0
1036

नई दिल्ली। HMD Global ने आज भारत में नया स्मार्टफोन Nokia 2.2 लॉन्च कर दिया है। फोन में 5.71 इंच की बड़ी स्क्रीन, फेस अनलॉक फीचर और 3000mAh बैटरी के साथ एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। जानें, फोन की खूबियां और कीमत…

Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया 2.2 में 5.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1520×720 पिक्सल है। टियरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया 2.2 को दो वेरियंट – 2GB रैम+ 16GB स्टोरेज और 3GBरैम + 32GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में सिंगल फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो AutoHDR और लो लाइट इमेज फ्यूजन जैसी टेक्नॉलजी से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

नया फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और जल्द ही इसके लिए Android Q अपडेट भी जारी किया जाएगा। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। बात की जाए डिजाइन की तो रिफ्लेक्टिव फिनिशिंग के साथ नोकिया 2.2 को पोलिकार्बोनेट से तैयार किया गया है। फोन में एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी है।

कीमत और उपलब्धता
ब्लैक और स्टील कलर में पेश किए गए नोकिया 2.2 की सेल भारत में 11 जून से शुरू होगी। इसके 2GB/16GB वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये और 3GB/32GB वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है।