IIT : तीसरे राउंड में छात्र-छात्राओं के बीच रैंक का अंतर बहुत ज्यादा बढ़ा

1357

कोटा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय आईआईटी में जेंडर गैप कम करने में सफल तो हो रहा है, लेकिन लड़कों और लड़कियों के बीच रैंक का अंतर अब बहुत ज्यादा बढ़ने लगा है। तीसरे राउंड के अलॉटमेंट के बाद सामान्य वर्ग के लिए आईआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 11348 रही।

यह आईआईटी जम्मू की मटेरियल साइंस ब्रांच की है। फीमेल पूल में 19605 रैंक वाली छात्रा को आईएसएम धनबाद की माइनिंग मशीनरी ब्रांच का आवंटन हुआ। तीसरे राउंड के बाद एनआईटी की 310 सीटें खाली रह गई हैं। 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमरेरी कोटे को मिलाकर 13599 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई।

इसमें 11183 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं। तीसरे राउंड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमेरेरी कोटे को मिलाकर 13599 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई। आवंटित की गई सीटों में 11183 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि फीमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ। जेंडर न्यूट्रल पूल की 11168 सीटों पर 15 सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 11183 सीटों पर आवंटन हुआ। इस प्रकार आईआईटी में 1136 सुपर न्यूमरेरी सीटों पर आवंटन हुआ।

एनआईटी में फीमेल पूल से 669 सुपरन्यूमरेरी सीटें मिलाकर कुल 3613 सीटों पर, ट्रिपल आईटी में 96 सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर कुल 264 सीटों पर, साथ ही जीएफटीआई में 37 सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई, इस प्रकार कुल 1923 सुपर न्यूमरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड में फीमेल पूल से आवंटित की गई।