GATE 2024: गेट 2024 के लिए 29 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

0
57

नई दिल्ली । GATE 2024: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 के लिए फिलहाल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस परीक्षा के लिए, जो छात्र-छात्राएं अप्लाई करना चाहते हैं, वे फटाफट कर दें। 29 सितंबर 2023 को गेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद हो जाएगा।

हालांकि, लेट फीस के साथ आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर, 2023 तक चलती रहेगी। लेकिन अगर उममीदवार चाहते हैं कि उन्हें विलंब शुल्क न भरना पड़े तो इसके लिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in/important-dates/ पर जाएं।
  • अब GATE 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पंजीकरण पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अब GATE 2024 आवेदन पत्र भरें।
  • अब निर्धारित अनुसार सभी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • GATE आवेदन शुल्क जमा करें और अंतिम सबमिशन लिंक पर क्लिक करें

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, उम्मीदवार की तस्वीर, हस्ताक्षर छवि

फरवरी में होगी परीक्षा
इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएससी बेंगलुरू की ओर से किया जा रहा है। संस्थान की ओर से GATE 2024 परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली है। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 03 जनवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए 21 फरवरी, 2023 को आंसर-की रिलीज की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करें।