Delhi Sarafa: मांग घटने से चांदी 300 रुपये टूटी, सोना के भाव स्थिर

0
74

नयी दिल्ली। Gold Priice Today: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को ऊंचे भाव पर मांग घटने से सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा, जबकि चांदी के भाव लुढ़क गए। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक आज दिल्ली में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। विदेशी बाजारों में सोना थोड़ा बढ़कर 1,915 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 300 गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के बाद चांदी की कीमत आज 73,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी थोड़ा बढ़कर 22.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोना वायदा
आज वायदा कारोबार में सोने की कीमत 4 रुपये गिरकर 59,162 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 4 रुपये या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,162 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जिसमें 13,691 लॉट का कारोबार हुआ।

चांदी वायदा
वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 8 रुपये बढ़कर 71,045 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 8 रुपये या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 20,732 लॉट में 71,045 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।