नई दिल्ली। Nokia G42 5G launched: नोकिया G42 5G स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट 16जीबी रैम और 256जीबी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को रिटेल आउटलेट्स और नोकिया डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
अगर आप चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर Nokia G42 5G खरीदते हैं, तो आपको सीमित पीरियड के लिए 999 रुपये वाले ब्लूटूथ हेडफ़ोन को बिल्कुल फ्री खरीद पाएंगे। Nokia G42 5G के 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन तीन शानदार कलर ऑप्शन ब्रीज़ी मिंट, बीच पिंक और चारकोल में आता है।
Nokia G42 के फीचर्स
नोकिया G42 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका बैक कवर 65 प्रतिशत रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। फोन स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5जी चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस दो साल की ओएस अपग्रेड के साथ आती है। फिलहाल इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर एंड्रॉइड 13 सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी: कंपनी का दावा है कि नोकिया G42 5G स्मार्टफोन तीन दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे आप 25w चार्जर से चार्ज कर पाएंगे।
कैमरा सेट्अप: फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेट्अप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।