Cumin Price: स्टॉक की कमी के कारण जीरे की कीमतों में मजबूती का रूख

0
100

नई दिल्ली। Cumin Price Today: जीरे की कीमतों में गुरुवार को मजबूती का रूख रहा। हालांकि अधिक तेजी की संभावना नहीं है। क्योंकि उत्पादक केन्द्रों पर जीरे की बिजाई गत वर्ष की तुलना में अधिक हुई है। लेकिन वर्तमान में स्टॉक की कमी के कारण कीमतों में सुधार दर्ज किया गया है।

आज सवेरे ऊंझा मंडी में जीरे के भाव अपने पूर्व स्तर पर रह गये थे, लेकिन वायदा के तेज समाचार मिलने के पश्चात दोपहर को भाव 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल मजबूती के साथ बोले जाने लगे।

वायदा बाजार में जनवरी का जीरा 965 रुपए एवं मार्च का 325 रुपए तेजी के साथ बंद हुआ है। प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में जीरा बिजाई गत वर्ष के 5.79 लाख की हेक्टेयर की तुलना में 668 लाख हेक्टेयर पर की गई है।

जबकि गुजरात में बिजाई 5.30 लाख हेक्टेयर की हो गई है। गत वर्ष बिजाई का क्षेत्रफल 2.61 लाख हेक्टेयर का रहा था। गुजरात की मंडियों में नए जीरे की आवक जनवरी माह में शुरू हो जाएगी। जबकि राजस्थान में आवक मार्च माह में शुरू होगी।