CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे डाउनलोड करें

70

नई दिल्ली। CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी 2023 का आयोजन 21 मई से किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए रविवार को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है।

इस स्लिप से अभ्यर्थी पहले से परीक्षा सेंटर एवं शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक पोर्टल cuet.samarth.ac.in पर जारी की गई जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक

एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे डाउनलोड करें
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी 2023 की एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने पर वेबसाइट के होम पेज पर उसका लिंक एक्टिवेट हो जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने से एक नयी विंडो ओपन होगी जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब एग्जाम सिटी स्लिप एक नए पेज पर ओपन होगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
सीयूईटी 2023 में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स को बता दें कि परीक्षा की शुरुआत 21 मई से हो रही है। एग्जाम से तीन दिन पूर्व जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी उम्मीदवारों को वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।