Coriander Price: एनसीडेक्स पर वायदा में मंदी से हाजिर में भी धनिया के भाव गिरे

54

नई दिल्ली। Coriander Price: एनसीडेक्स पर वायदा के मंदे समाचारों से हाजिर बाजार में भी धनिया के भाव मंदे के साथ बोले जा रहे हैं। हालांकि कीमतों में मंदे के चलते उत्पादक केन्द्रों पर बिजाई क्षेत्रफल में कमी आई है। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में धनिया की बिजाई गत वर्ष के 17854 हेक्टेयर के मुकाबले 97805 हेक्टेयर पर की गई है।

राजस्थान में अभी तक बिजाई 42 हजार हेक्टेयर पर की गई है। मध्य प्रदेश में बिजाई गत वर्ष की तुलना में आधी होने के समाचार मिल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि धनिया कीमतों में अधिक मंदे की संभावना नहीं है। लेकिन वायदा बाजार के कारण भाव घट रहे है। जल्दी ही कीमतों में सुधार होने के अनुमान लगाएं जा रहे हैं।

कमजोर मांग वायदा के भाव घटने के कारण गुजरात की मंडियों में धनिया के भाव 150 से 200 रुपए एवं राजस्थान 100 से 150 रुपए तथा मध्य प्रदेश 200 से 300 रुपए घट गए हैं। वायदा में दिसम्बर का धनिया 276 रुपए एवं जनवरी का 220 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है।