CBSE / 10th, 12th की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, देखिए टाइम टेबल

1353

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार को 2020 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों परीक्षाओं की डेट शीट भी प्रकाशित की है। सीबीएसई की समय-सारणी के मुताबिक, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 20 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षा 30 मार्च 2020 को खत्म होगी।

2020 में दसवीं की परीक्षा के लिए समय-सारणी

दिनांकविषय
26 फरवरी, बुधवारइंग्लिश कम्युनिकेशन इंग्लिश लैग्वेज एंड लिटरेचर
29 फरवरी, शनिवारहिंदी कोर्स ए हिंदी कोर्स बी
04 मार्च, बुधवारसाइंस थ्योरी साइंस प्रैक्टिकल
12 मार्च, गुरुवारमैथमेटिक्स स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स बेसिक
18 मार्च, बुधवारसोशल साइंस

2020 में 12वीं साइंस संकाय की परीक्षा के लिए समय-सारणी

दिनांकविषय
27 फरवरी, गुरुवारइंग्लिश इलेक्टिव-एन इंग्लिश इलेक्टिव-सी इंग्लिश कोर
02 मार्च, सोमवारफिजिक्स एप्लाइड फिजिक्स
07 मार्च, शनिवारकैमिस्ट्री
14 मार्च, शनिवारबायोलॉजी
17 मार्च, गुरुवारमैथमेटिक्स एप्लाइ मैथमेटिक्स

2020 में 12वीं कॉमर्स संकाय की परीक्षा के लिए समय-सारणी

दिनांकविषय
27 फरवरी, गुरुवारइंग्लिश इलेक्टिव-एन इंग्लिश इलेक्टिव-सी इंग्लिश कोर
05 मार्च, गुरुवारएकाउंटेंसी
13 मार्च, शुक्रवारइकॉनॉमिक्स
17 मार्च, गुरुवारमैथमेटिक्स एप्लाइड मैथमेटिक्स
21 मार्च, शनिवारकंप्यूटर साइंस कंप्यूटर साइंस इन्फॉर्मेशन टैक्नॉलॉजी
24 मार्च, गुरुवारबिजनेस स्टडीज बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

2020 में 12वीं आर्ट संकाय की परीक्षा के लिए समय-सारणी

22 फरवरी, शनिवारसाइकोलॉजी
27 फरवरी, गुरुवारइंग्लिश इलेक्टिव-एन इंग्लिश इलेक्टिव-सी इंग्लिश कोर
03 मार्च, गुरुवारहिस्ट्री
06 मार्च, शुक्रवारपॉलिटिकल साइंस
23 मार्च, सोमवारजिओग्राफी
26 मार्च, गुरुवारहोम साइंस
30 मार्च, सोमवारसोशियोलॉजी