CBSE: कॉपी जांच में मिली गड़बड़ी, दोबारा चेकिंग में 100 में से 100 नंबर

1011

फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने में चूक का मामला सामने आया है। दोबारा कॉपी जंचवाने के बाद जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी निवासी तनीषा बंसल के गणित में 2 नंबर बढ़ गए, जिसके बाद उनके 100 नंबर हो गए। वह ऑल इंडिया लेवल पर तीसरे पर और हरियाणा में दूसरे स्थान पर आ गई हैं। इसी तरह स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी निवासी यशिता मलिक को इकोनॉमिक्स में 79 अंक मिले थे, जो दोबारा कॉपी जंचवाने के बाद बढ़कर 95 हो गए हैं।

ऋषि मलिक ने बताया कि उनकी बेटी यशिता मलिक के पास कॉमर्स है और उसके 12वीं कक्षा के सभी पेपर अच्छे हुए थे। दो मई को परीक्षा परिणाम आया। सभी विषयों में अच्छे अंक आए थे, लेकिन इकोनॉमिक्स में 79 नंबर ही मिले, जबकि यशिता को विश्वास था कि उनका पेपर बहुत अच्छा हुआ है और कम नंबर नहीं आ सकते।

यशिता के कहने पर चार मई को फीस जमा करा कर उत्तर पुस्तिका जांच की कार्रवाई शुरू कर दी। ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका मंगाई, जिसमें कई उत्तर ऐसे थे, जो सही थे, लेकिन उनमें नंबर कम थे। इसके चलते सभी 10 उत्तरों की जांच कराई। जिसके बाद अंक 79 से बढ़कर 95 हो गए।

जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी निवासी तनीषा बंसल के साथ भी ऐसा हुआ है। उत्तर पुस्तिका निरीक्षक ने गणित में दो अंक कम दिए थे। गणित में 98 अंक होने की वजह से वह ऑल इंडिया टॉपर सूची में शामिल होने से वंचित रह गई थीं।

उन्होंने उत्तर पुस्तिका की जांच कराई, तो दो अंक बढ़ गए और वह ऑल इंडिया लेवल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि हरियाणा में दूसरे स्थान पर काबिज हुईं। दो सवालों में तनीषा के 1-1 नंबर बढ़े हैं। पहले उन्हें कुल 497 नंबर मिले थे, जो अब बढ़कर 499 हो गए हैं।