CAT 2023 Admit Card: कैट एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
78

नई दिल्ली। CAT 2023 Admit Card: इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ 26 नवंबर 2023 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) आयोजित करेगा। जिसके लिए, एडमिट कार्ड कल 7 नवंबर 2023 को शाम 05:00 बजे कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें सलाह दी जाती है, वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई सभी जानकारी जरूर चेक कर लें। यदि कैट एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी है या गलती है, तो उम्मीदवार को तुरंत परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा से पहले जल्द से जल्द गलती को ठीक करवा लें। बता दें, पहले एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी होने वाले थे, जिसे बाद में 7 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया।

आईआईएम लखनऊ 7 नवंबर 2023 को ऑनलाइन मोड में कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक जारी करेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा, ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाना होगा।
  • स्टेप 2- होम पेज पर ‘Registered Candidate login for CAT 2023’ क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • स्टेप 4- अपना कैट लॉगिन क्रेडेंशियल, आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्टेप 5- सभी डिटेल्स एक बार वेरिफाई होने के बाद स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • स्टेप 6- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, इसे अपने डिवाइस पर सेव करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

परीक्षा का पैटर्न
कैट की परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया था। प्रश्न पत्र को तीन सेक्शन में बांटा जाएगा, जो इस प्रकार है।

1- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
2- डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR)
3- क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)