BS6 इंजन वाली Maruti Ertiga लॉन्च, कीमत 7.54 लाख से शुरू

0
1953

नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने BS6 पेट्रोल इंजन वाली Ertiga लॉन्च कर दी। नए एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन के साथ इस पॉप्युलर एमपीवी की कीमत भी करीब 10 हजार रुपये तक बढ़ गई है। BS6 Maruti Ertiga की कीमत 7.54 लाख से 10.05 लाख रुपये के बीच है। इससे पहले इसकी (सिर्फ पेट्रोल इंजन) कीमत 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये के बीच थी।

मारुति सुजुकी ने सीएनजी वाली अर्टिगा की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली अर्टिगा लॉन्च की है। कंपनी ने शुक्रवार को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ अर्टिगा को 8.87 लाख रुपये कीमत में बाजार में उतारा है। इसके VXI वेरियंट में सीएनजी का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी वाली अर्टिगा का माइलेज 26.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। अर्टिगा सीएनजी में K15B 1.5-लीटर इंजन है, जो 92 hp का पावर और 122 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

सेफ्टी:मारुति अर्टिगा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं।