BMW इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन भारत में लॉन्च, दाम 1.42 करोड़ रुपये

0
360

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में Individual 740Li M Sport Edition (इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन) लॉन्च करने की घोषणा की। स्पेशल एडिशन बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज सेडान में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं जो इसे स्टैंडर्ड 7-सीरीज की तुलना में खास बनाती हैं। 

BMW इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,90,000 रुपये रखी गई है। बवेरियन लग्जरी कार ब्रांड ने कहा है कि इस नई कार को सीमित संख्या में बेचा जाएगा। जैसा कि नाम से पता चलता है, 740Li M स्पोर्ट एडिशन स्टैंडर्ड के रूप में M स्पोर्ट पैकेज के साथ आता है। इसमें बड़े वेंट्स के साथ एक बीस्पोक फ्रंट बम्पर और ट्विन एग्जॉस्ट के साथ एक स्पोर्टी रियर एंड शामिल है। कार बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट टेक्नोलॉजी और 20 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है।

जैसा कि लग्जरी कार निर्माता का दावा है, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल 740Li एम स्पोर्ट एडिशन ऑटोमेकर की फ्लैगशिप सेडान को दस्तकारी निजीकरण और एम परफॉर्मेंस के साथ पेश करती है। इसे स्थानीय रूप से ऑटोमेकर के चेन्नई प्लांट में बनाया जा रहा है। 

इंटीरियर और लुक: 740Li M स्पोर्ट एडिशन को दो स्पेशल कलर ऑप्शन – तंजानाइट ब्लू और द्रविट ग्रे के साथ बीएमडब्ल्यू इंटीविजुअल ट्रीटमेंट के साथ उतारा गया है। कार के इंटीरियर की बात करें तो, कार में कस्टमाइज कढ़ाई के साथ अलकेन्टारा हेडरेस्ट और बैकरेस्ट कुशन, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल इंटीरियर ट्रिम बैजिंग, आइवरी व्हाइट में अलकेन्टारा हेडलाइनर और कैनबरा बेज हाइलाइट्स, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री और वुडन इनले के साथ फाइन-वुड ट्रिम मिलते हैं।

शानदार फीचर्स: 740Li M स्पोर्ट एडिशन कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट ग्राफिक्स, एंबिएंट एयर पैकेज और एंबिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ स्काई लाउंज मिलते हैं। अन्य फीचर्स में 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल कंफर्ट सीट्स, मसाज फंक्शन और एक्टिव सीट वेंटिलेशन, रियर सीट वेंटिलेशन और हीटिंग, लेमिनेटेड ग्लास और विंडस्क्रीन और सॉफ्ट क्लोज डोर शामिल हैं।

कार में एडेप्टिव 2-एक्सल एयर सस्पेंशन के साथ डायनेमिक डैम्पर कंट्रोल, दो 10.2-इंच फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ रियर-सीट एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल और एक ब्लू-रे प्लेयर, बीएमडब्ल्यू टच कमांड, सेंटर आर्मरेस्ट में इंटीग्रेटेड 7-इंच टैबलेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जेस्चर कंट्रोल और हरमन कार्डन 16-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिए गए हैं। 

सुरक्षा फीचर्स: 740Li विभिन्न ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आता है, जिसमें लेन चेंज वार्निंग के साथ ड्राइविंग असिस्टेंट, रियर कोलिजन वॉर्निंग और क्रॉसिंग ट्रैफिक वार्निंग, पार्किंग असिस्टेंट प्लस के साथ सराउंड व्यू कैमरा और रिवर्स-कंट्रोल पार्किंग फंक्शन के साथ रिवर्सिंग असिस्टेंट शामिल हैं। 

इंजन और पावर: 740Li M स्पोर्ट एडिशन में 3.0-लीटर, इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 5,500-6,500 rpm पर 335 bhp का पावर और 1,500-5,200 rpm पर 450 Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।