कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर वैक्सीन की 80 हज़ार डोज़ आज ही मिलेगी। इसमें 50,000 डोज़ कोटा को तथा 30 हज़ार बूंदी को मिलेंगी। बिरला ने आश्वस्त किया वैक्सीन की कमी नहीं आने देंगे। कोटा -बूंदी में वैक्सीन की किल्लत की जानकारी मिलने पर बिरला ने इस संबंध में उसी समय उच्च स्तर पर की बात की।
इससे पहले कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को शक्ति नगर स्थित उनके कार्यालय पर जाकर बताया कि शहर को पिछले 15 दिनों से वैक्सीन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में व्यापार महासंघ द्वारा कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया था। उन केम्पो में जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी थी, उनको दूसरी डोज की समय सीमा आ गई है। आने वाले 7 दिनों में दूसरी डोज लगवाना अति आवश्यक है। वैक्सीन की चल रही भारी किल्लत के चलते लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है।
इस अवसर पर कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश जिंदल, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव अशोक लड्ढा, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, सचिव राजू भैया, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि राज्य सरकार ने कोटा में कोचिंग एवं स्कूल शुरू करने के संकेत दिए हैं। इन परिस्थितियों में इससे जुड़े सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, हॉस्टल स्टाफ, कर्मचारी, मैस के कर्मचारियों एवं आने वाले विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र सरकार कोटा में अलग से वैक्सीन का कोटा जारी करें, जिससे कोचिंग स्कूल व्यवस्थित रूप से शुरू हो सके।
बिरला का अभिनंदन किया: लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आश्वस्त किया कि कोटा की परिस्थितियों अन्य शहरों से भिन्न है। इसमें किस तरह से सहयोग किया जा सकता है, उसका संज्ञान कराने के बाद मेरा पूरा प्रयास होगा कि इस क्षेत्र के लिए भी अलग से कोटा मिल सकता है, तो जरूर मिलेगा। इस दौरान कोटा व्यापार महासंघ द्वारा कोटा में नए एयरपोर्ट की स्थापना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के तहत 1246 हेक्टर भूमि राज्य सरकार द्वारा निशुल्क आवंटित किए जाने के संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष बिरला का कोटा व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया।
प्रतिनिधिमंडल में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सुरेंद्र गोयल विचित्र, काका हरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, सचिव मुकेश भटनागर, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष धीसा सिंह चौहान, मावा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान मित्तल, शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश टेकवानी, जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी, भीम मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला, नयापुरा व्यापार संघ के सचिव ज्ञानचंद जैन, क्रोकरी व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक जैन, रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता,कोटा टाइल्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मंत्री सहित कई सस्थाओ के पदाधिकारी शामिल थे।