जयपुर। देश में कोरोना संक्रमण के मामले (Covid 19) कम होने के बाद कई राज्य स्कूल्स खोलने (Schools reopen) की तैयारी कर रहे हैं। बिहार और महाराष्ट्र ने इस बारे में आदेश जारी कर दिये हैं। अब राजस्थान में भी स्कूल खोलने की तैयारी है। हालांकि राजस्थान में सरकारी और निजी स्कूलों के बीच इसे लेकर कुछ मतभेद हैं। सरकारी स्कूल्स के लिए राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और निजी के लिए स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।
एक ओर राजस्थान सरकार ने अब तक स्कूल्स खोलने को लेकर कुछ तय नहीं किया है। वहीं, 40 हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूल्स के संगठन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार (School Shiksha Pariwar) ने इस पर अपना पक्ष साफ कर दिया है। स्कूल्स खोले जाने की तारीख का भी एलान कर दिया है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते बुधवार को कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में स्कूल्स रीओपनिंग पर फैसला होना था। लेकिन समय की कमी के कारण इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। इसके बाद स्कूल शिक्षा परिवार ने कहा है कि ‘अगर सरकार स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं भी लेती है, तो भी हम 16 जुलाई से स्कूल खोलेंगे।’
स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि ‘एक साल से ज्यादा समय से स्कूल बंद रहने और फिजिकल क्लासेज़ न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर बच्चे मुश्किलों से जूझ रहे हैं। इसलिए पैरेंट्स की अनुमति के साथ उन बच्चों की भलाई के लिए हम 16 जुलाई 2021 से स्कूल्स खोलने जा रहे हैं। 50% अटेंडेंस के साथ क्लास 6 से लेकर 12वीं तक की क्लास शुरू की जाएगी। सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा। सरकार चाहे तो हमें गिरफ्तार कर सकती है।’
अनिल शर्मा ने कहा कि स्कूल्स ने ऑनलाइन शिक्षा देने की पूरी कोशिश की। लेकिन अधिकांश स्टूडेंट्स के पास अच्छी इंटरनेट स्पीड और डिवाइस नहीं है। इसके कारण वे क्लास अटेंड नहीं कर पाते। इसलिए अब जब कोरोना के मामले कम हैं, तो स्टूडेंट्स के हित में स्कूल्स खोलना जरूरी है।
बड़े अप्लायंसेज/फैशन और भी बहुत कुछ, आज की ऐमजॉन बेस्ट डील्स में पा