राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 112 रुपये और डीजल 103 रुपये प्रति लीटर के पार

0
722

नई दिल्ली/ कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में फिर बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल में 26 पैसे बढ़ा दिए हैं। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 112 रुपये और डीजल 103 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। राजस्थान में पेट्रोल पिछले 39 दिनों में 11.13 रुपये और डीजल 37 दिनों में 9.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़कर रिकॉर्ड 112.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 28 पैसे महंगा होकर रिकॉर्ड 103.17 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।कोटा में पेट्रोल 37 पैसे उछलकर 107.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 98.62 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। डीजल भी 89.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

क्रूड ऑयल में तेजी
पेट्रोलियम ईंधन की मांग (Demand of Petroleum Fuels) में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। इसलिए कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया।

राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली100.9189.88
मुंबई106.9297.46
चेन्नई 101.6794.39
कोलकाता101.0192.97
भोपाल109.2498.67
श्रीगंगानगर112.25 103.17
कोटा107.31 98.62