Honor X20 SE स्मार्टफोन 64MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

0
442

नई दिल्ली। हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor X20 SE लॉन्च कर दिया है। Honor X20 SE को मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। कैमरे की डिजाइन कैप्सूल आकार की है। इसके अलावा फोन में पंचहोल डिस्प्ले है।

कीमत:Honor X20 SE की कीमत 1,799 चीनी युआन यानी करीब 20,600 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 22,900 रुपये है। फोन की बिक्री चार कलर में होगी जिनमें मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वॉटर एमरल्ड, टाइटेनियम सिल्वर और चेरी पिंक गोल्ड शामिल हैं। इसकी बिक्री 9  जून से चीन में शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

स्पेसिफिकेशन:Honor X20 SE में एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 4.1 दिया गया है। इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर,  8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

कैमरा: इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.9 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

बैटरी: Honor X20 SE में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ v5.1, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 179 ग्राम है।