नई दिल्ली। स्कोडा ने भारत में आज अपनी बहुप्रतिक्षित मिड साइज एसयूवी KUSHAQ को लॉन्च कर दिया है। ऑल-न्यू स्कोडा कुशाक की कीमत महज 10.50 लाख रुपये से शुरु होती है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.60 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की गई है। स्कोडा कुशाक कुल तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ-साथ दो इंजन विकल्प में उतारी गई है। जिसका मुकबला भारत में Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा। आइए विस्तार से बताते हैं, इस कार से जुड़ी खास जानकारी:
दो इंजन विकल्प: स्कोडा कुशाक को दो इंजन विकल्प मिलते हैं। जिसमें एक 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों इंजन हाई रिफाइनमेंट और सुपर स्मूथ हैं। कुशाक MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म द्वारा तैयार किया जाने वाला पहला मॉडल भी है, जो आगे चलकर भारत में VW समूह के कई नए मॉडल को रेखांकित करेगा। जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.0-लीटर TSI पर वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल होगा। जबकि1.5-लीटर TSI को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
डिजाइन और डायमेंशन : Skoda Kushaq के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,255mm, चौड़ाई 1,760mm, ऊंचाई 1,612mm और इसका व्हीलबेस 2,651mm का है। वहीं इस कार में ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm का और बूट स्पेस 385mm का दिया गया है। स्कोडा कुशाक के रंग विकल्पो में आपको पांच कलर ऑप्शन टोरंडो रेड मैटेलिक, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, मैटेलिक, हनी ऑरेंज मैटेलिक का विकल्प दिया जाएगा।
इस एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स हैं। जिस पर क्रोम हाइलाइटिंग ट्रिम के साथ स्लेटेड फ्रंट ग्रिल बम्पर पर एयर इंटेक के चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसकी साइड प्रोफाइल में ब्लैक लोअर बॉडी क्लैडिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील, क्रिस्प कैरेक्टर लाइन्स, रूफ रेल्स मिलते हैं। वहीं रियर प्रोफाइल में एल आकार की एलईडी टेललाइट्स, रूफ स्पॉइलर, एक स्कल्प्ड टेलगेट, स्किड प्लेट है। MQB A0 IN आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म की बदौलत यह SUV सभी कोणों से साफ-सुथरी और स्टाइलिश दिखती है।