कारोबार का समय रात 8 बजे तक हो, व्यापार संगठनों की लोक सभाध्यक्ष से अपील

0
574

कोटा। शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर व्यापार में आ रही व्यावहारिक समस्याओं से अवगत कराया।

गुमानपुरा संघ अध्यक्ष संजय शर्मा व कन्फेक्शनरी एसोसियेशन के रमेश आहूजा ने कहा कि व्यापारियों ने कोरोना वायरस से लड़ाई भी लड़ी है। किंतु अब जबकि कोटा में कोरोना के मरीज नहीं हैं, इसके उपरांत भी सरकार का व्यापारियों की ओर ध्यान नहीं है। सरकार को व्यापार का समय रात 8.00 बजे तक का करना चाहिए।

जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन (जीएमए ) अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि कोरोना काल में बन्द पड़े प्रतिष्ठानों व कोचिंग सेंटर तथा होटल- होस्टलों रेस्टोरेंट के संचालको को राहत के लिए बिजली के बिलों में गुजरात की तर्ज पर केवल रीडिंग उपयोग यूनिट के आधार पर जारी किये जाए। साथ ही जब बस, रेल, हवाई सेवा सभी सेवायें चालू है तो मल्टीप्लेक्स सिनेमा को बंद रखना न्यायोचित नहीं हे इनका संचालन भी शुरू करवाया जाये।

चौपाटी संघ के सुनील वैष्णव व रंगबाड़ी रोड व्यापार संघ केशवपुरा के जितेंद्र सोनी ने कहा कि रेस्टोरेंट सहित चाट पकोड़ी आदि खाने पीने के सामान बेचने वालों के लिये रात्रि 11 बजे तक व्यापार का समय किया जाए। केटर्स एसोसिएशन के अन्नु अग्रवाल व मावा व्यापार संघ के हेमन्त जैन के कहा कि शादी विवाह में 11 व्यक्तियों की अनुमति होने से कैटरिंग, हलवाई, बेंड बाजा, फ़ोटोग्राफ़र, इवेंट एवं पार्लर वालों सहित उनके परिवार को भरण-पोषण की दिक्कत हो रही है। इसलिए शादी विवाह समारोह में न्यूनतम 50 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए।

कोटा होस्टल एसोसियेशन के नवीन मित्तल, पंकज जैन व चम्बल होस्टल से भगवान बिरला, अशोक लड्डा एव लेंडमार्क व्यापार से वीरेंद्र जैन, नन्नु मारवाड़ी ने कहा कि शहर की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी कोचिंग संस्थानों को तुरंत खोला जाए। इससे शहर की अधिकांश जनता का परिवार चलता है। बच्चे कोटा आना चाहते हैं, किंतु कोचिंग शुरू नहीं होने के चलते वे नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण हॉस्टल और उससे जुड़े हुए अन्य व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। इस वजह से कई लोगों की आमदनी पर बुरा असर पड़ रहा है। कोचिंग व्यवसाय से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। अतः मानवीय आधार पर कोचिंग को शीघ्र चालू करवाने की कृपा करें।

इस अवसर पर कोटा के प्रमुख व्यापार संगठनों से न्यू क्लॉथ मर्चेंट से सुनील जैन गुजरती, राजानी मार्केट से नीरज मनचन्दा, पूर्व एसएसआई अध्यक्ष अचल पोद्दार, दादाबाड़ी व्यापार संघ से राकेश अग्रवाल, साईमन प्लाजा से पवन वाधवानी, कोटा ट्रासपोर्ट एसोसियेशन से मुरलीधर मालपानी, होलसेल गारमेंटस संघ से सुनील जैन, शास्त्री मार्केट से सुरेश जैन, तलवंडी व्यापार संघ से रविन्द्र दुबे सहित कई संघो के पदाधिकरियो ने समर्थन करते हुए कहा कि व्यापारियों के हितो में कोचिंग शुरू करने एवं व्यापार के समय में ट्रेड अनुसार समय में परिवर्तन का शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए ।