दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता, चांदी 332 रुपये महंगी

0
336

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 66 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,309 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले दिन सोना 46,375 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 66 रुपये घटकर बंद हुआ।’’ हालांकि, इसके उलट, चांदी की कीमत (Silver Price) 332 रुपये की तेजी के साथ 67,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन का बंद भाव 66,916 रुपये रहा था।

​वैश्विक बाजार में कीमत:अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) की बात करें तो सोने और चांदी का भाव मामूली तेजी के साथ क्रमश: 1,782 डॉलर प्रति औंस और 26.17 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों का असर घरेलू बाजार (Domestic Market) यानी भारत के बाजारों में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर भी दिखता है।

​सोना वायदा :मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 166 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,137 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी वायदा:मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 537 रुपये की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 537 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,995 लॉट के लिये सौदे किए गए।