नई दिल्ली। 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड, रियलमी ने आज अपने नार्ज़ो फैमिली में नए सदस्य – रियलमी नार्ज़ो 30 5G (Realme Narzo 30 5G) और रियलमी नार्ज़ो 30 (Realme Narzo 30 ) लाॅन्च किए। इनके साथ रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ और रियलमी बड्स Q 2 भी लाॅन्च किए गए।
रियलमी नार्ज़ो 30 5G (Realme Narzo 30 5G) सबसे किफायती 6जीबी 5G स्मार्टफोन है एवं रियलमी नार्ज़ो 30 एक शक्तिशाली G95 है। जहां रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ यूज़र्स को व्यूइंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है, वहीं ऑल न्यू रियलमी बड्स Q 2 में एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन है, जो यूज़र्स को बिना किसी भटकाव के संगीत या काम में डूबने में समर्थ बनाता है।
लाॅन्च के अवसर पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट ने कहा, रियलमी नार्ज़ो 30 5G एवं रियलमी नार्ज़ो 30 द्वारा यूज़र्स, खासकर युवा गेमर्स पीक परफाॅर्मेंस का आनंद ले सकेंगे। नए स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ के साथ यूज़र्स को ट्रू सिनेमेटिक व्यूइंग( true cinematic viewing) अनुभव एवं सर्वश्रेष्ठ ऑडियो और विज़्युअल क्वालिटी किफायती दामों में मिलेंगे।
साथ ही, रियलमी बड्स Q2 के लाॅन्च के साथ यूज़र्स किफायती मूल्य में एक्टिव न्वाइज़ कैंसेलेशन (Active Noise Cancellation) का अनुभव ले सकेंगे, यह फंक्शन केवल हाई-एंड के फ्लैगशिप इयरबड्स एवं हेडफोंस में देखने को मिलता है।
ये उत्पाद यूज़र्स को हाई-परफाॅर्मिंग टेक लाईफस्टाईल उत्पाद प्रदान करने की रियलमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं जो वो सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी के साथ स्मार्ट, फ्री, ट्रेंडसेटिंग (smart, free, trendsetting) एवं कनेक्टेड लाइफस्टाइल प्राप्त करने के लिए चाहते हैं।’’